लोकपाल

लोकपाल कानून पर सरकार और सिविल सोसायटी के बीच ' महाभारत ' के पूरे आसार दिख रहे हैं। जॉइंट ड्राफ्ट कमिटी की आखिरी बैठक खत्म होने के कुछ देर बाद अन्ना ने कहा कि मजबूत लोकपाल बनाने की सरकार की इच्छा है ही नहीं। सरकार को हम सबक सिखाएंगे। 16 अगस्त से मैं फिर अनशन पर बैठूंगा। उन्होंने दो टूक कहा कि सरकार और सिविल सोसायटी के बीच बातचीत फेल हो गई है।

Read the full Lokpal draft submitted by Govt. and Civil Society.

Download:

1. Lokpal Draft by Government

2. Lokpal Draft by Civil Society

Comments

Post a Comment

Thanks for your valuable feedbacks.Keep visiting the blog...